जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार का जो अधिकारी गिरफ्तार- प्रिंसिपल सेक्रेटरी
- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का स्मार्ट सिटी मिशन 'जिस कारण रुका हुआ है-राज्यों ने नहीं भेजा प्लान
- वह स्वंत्रता सेनानी जिस पर भारत व रूस के बीच गोपनीय पत्र जारी हुआ- नेताजी सुभाष बोस
- दिल्ली सरकार का वह पूर्व चेयरमैन जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी- डीसीडीआईसी
- जिस देश के उप प्रधानमंत्री श्री दमित्रि रोगोजिन की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगवानी की - रूस
- देश का वह नेता जो इस्लारमाबाद में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेीलन में शामिल हुआ और पाकिस्ता न के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी बातचीत करेंगे- विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज
- अमरीका ने जिस देश की यात्रा करने वाले यूरोपीय नागरिकों के लिए बिना वीज़ा के प्रवेश पर रोक लगाई- सीरिया और इराक
- अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेोलन में भारत के किस मंत्री से मुलाक़ात की -पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर
- केंद्र सरकार के सार्वजनिक ऋण में वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जो वृद्धि दर्ज की गई- 2.1 प्रतिशत
- ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (जीएफआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कालाधन विदेश में जमा करने के मामले में स्थान पर है- चौथे स्थान
- वह स्थान जहाँ केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने 9 दिसंबर 2015 को राष्ट्रीय संग्रहालय की आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया- उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन
- वह ब्रिटिश हैवीवेट मुक्केबाज जिसे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीफ) विश्व आईबीफ खिताब वापस लेने की 9 दिसंबर 2015 को घोषणा की- टायसन फ्यूरी
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एवं भारी उद्योग विभाग ने इस क्षेत्र में कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- विनिर्माण क्षेत्र
- वह देश जिसने नरसंहार पीड़ितों की गरिमा बनाये रखने हेतु मनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया – अर्मेनिया
- इन्होंने विश्व शतरंज फेडरेशन (फिडे) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया - क्रिसन इल्युमज़िनोव
- वर्ष 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सेशन के लिए इन नयी दो टीमों का चयन किया गया - पुणे और राजकोट
- वह पार्टी जिसने वेनेजुएला में हुए संसद चुनावों में जीत दर्ज की - ओप्पोसीशन डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल
- इस विश्विद्यालय ने कनाडा के एक विश्विद्यालय के साथ एंटी-कैंसर मॉलीक्यूल की खोज की घोषणा की - राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ,भोपाल
- एसके भट्टाचार्य का पश्चिम बंगाल के चंदनपुर में निधन हो गया. उनका सम्बन्ध इस क्षेत्र से था – फुटबाल
- एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का 9वां सदस्य बनने वाला देश – न्यूज़ीलैंड
- इम्फाल और इस देश के साथ भारत ने ने बस सेवा शुरू की है- म्यांमार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation