जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- उस तूफान का नाम जिसने 8 फरवरी 2016 को दक्षिणी ब्रिटेन में भयंकर तबाही मचाई- इमोजेन नामक तूफ़ान
- नैनोंसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी के विकास में योगदान देने के लिए पेरिस में आठ वैज्ञानिकों को यूनेस्को मेडल से सम्मानित किया गया. इस सम्मान से सम्मानित उस वैज्ञानिक का नाम जिसे 2014 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया -प्रोफेसर इसामु आकासाकी
- 8 फरवरी 2016 को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा अपने करियर में कुल खेले गए अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों कि संख्या- 260
- नेपाल के उस पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के प्रेसीडेंट का नाम जिनका 9 फरवरी 2016 को काठमांडू में निधन हो गया - सुशील कोइराला
- 8 फरवरी 2016 को सम्पन्न हुए दूसरे अन्तरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू का आयोजन स्थल-विशाखापत्तनम
- जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-जोश्ना चिन्नप्पा
- यूपी के मंत्री कैलाश यादव का 9 फरवरी 2016 को निधन हो गया. उस विभाग का नाम जिससे वे निधन के समय सम्बंधित रहे -पंचायती राज
- 8 फरवरी 2016 को जिसे द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया-अजय माथुर
- कांगो गणराज्य ने 7 फरवरी 2016 को जिस अफ्रीकी देश को हराकर अफ्रीकन नेशन्स चैम्पियनशिप (चान) 2016 का ख़िताब जीता- माली
- भारत और नेपाल का वह संयुक्त सैनिक अभ्यास जिसके नौवें संस्करण का 8 फरवरी 2016 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुभारम्भ किया गया-सूर्य किरण
- वह देश जिसकी सीनेट ने सुपरमार्केट द्वारा किये जा रहे खाद्य पदार्थों की बर्बादी के बजाय उसे दान देने की पेशकश करते हुए एक कानुन पारित किया है-फ्रांस
- वह राज्य जिसके विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने देश में छोटे राज्यों की स्थापना की वकालत की है-गोवा
- वह व्यक्ति जिसे 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- बृजभूषण शरण सिंह
- उस राज्य का नाम जिसकी सरकार ने राज्य का बजट पेश होने से पहले राज्य में कौशल विकास की पहलों में तेजी लाने के लिए विभिन्न संबद्ध पक्षों से बजट में आवंटन बढ़ाने की मांग उठाई- महाराष्ट्र
- श्रीलंका को हराकर जो क्रिकेट टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची- टीम इंडिया
- जिस देश में हिंदू विवाह विधेयक को मंजूरी दी गयी-
- जो मैदान महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल की मेजबानी करेगा- लार्ड्स
- आदिवासी महिला सुषमा बड़ाईक के यौन शोषण के आरोपी झारखंड कैडर के आईपीएस पीएस नटराजन की बर्खास्तगी को किस ने रद कर दिया -कैग कोर्ट
- वह व्यक्ति जो सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले अमरीकी सीईओ है- पिचाई
- जिस संगठन ने खत्म की भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी- मधेशियों
- उत्तर कोरिया के नए रॉकेट की मारक क्षमता 12000 किमी है इसकी जद में आने वाला सुपर पॉवर देश- अमेरिका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation