जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- स्वच्छ भारत अभियान की तीव्र गति के लिए 1.5 अरब डॉलर का ऋण जिसने मंजूर किया- विश्व बैंक
- कालाधन: स्विट्जरलैंड ने 2600 निष्क्रिय बैंक खातों की लिस्ट जारी की छह एकाउंट जिस देश के नागरिकों के हैं- भारत
- वर्ल्ड कप में धवल को साथ रखने पर बीसी\सीआई ने आईसीसी को चुकाने पड़े- 2.4 करोड़
- शेन वार्न की सबसे पसंदीदा भारतीय टेस्ट टीम में जो खिलाडी कप्तानहै- गांगुली
- वह व्यक्ति जो पुन: आरसीए का अध्यक्ष, नियुक्त हुआ- ललित मोदी
- जिस देश में पीएम को भरी सभा में पड़ा मुक्का, हमला करने वाला गिरफ्तार- स्पेन
- अमेरिका का वह बैंक जिसने ने 7 साल में पहली बार बढ़ाईं ब्याज दरें- केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस कम्पनी के साथ करार किया – पेटीएम
- फोर्ब्स द्वारा जाई की गई वर्ष 2015 के व्यापार के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में भारत का स्थान - 97वें
- सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को तीन वर्षों के लिए हाकी इंडिया लीग का नया टाइटिल प्रायोजक बनाया गया – सीआईएल
- वह व्यक्ति जिसने 17 दिसंबर 2015 को दिल्ली के लोकायुक्त पद की शपथ ली: न्यायमूर्ति रेवा क्षेत्रपाल
- वह देश जिसके साथ 16 दिसंबर 2015 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बंदरगाहों से जुड़े समझौते पत्र को मंजूरी दी गई: स्पेन
- अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में अपनी प्रमुख ब्याज दर में इजाफा किया: 0.25 फीसदी
- जिसने कहा रिजर्व बैंक भी आरटीआई पर सूचना देने के लिए जवाबदेह: सर्वोच्च न्यायालय
- वह देश जिसके के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी 2016 को मुख्य अतिथि होंगे- फ्रांस
- जिस राज्य में कुपोषण दर 47.1 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत हुई- छत्तीसगढ़
- वह देश जिसने शाहीन 1-ए प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान
- राष्ट्रजपति प्रणब मुखर्जी को ‘सार्वलौकिक नवाचार में उत्कृाष्ट् वैश्वि क मागदर्शन’ के लिए जो पुरस्का र प्रदान किया गया- गारवुड
- जिसने 15 दिसंबर 2015 को यूरोपियन टूर गोल्फर आफ द ईयर का खिताब जीता- रोरी मैक्लराय
- जिस देश ने कहा परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाए पाक - अमेरिका
- अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की बहस में जीते -'भारतीय मुस्लिम'
- जितने साहित्यकारों को इस वर्ष देश का प्रतिष्ठित साहित्य अकादेमी पुरस्कार देने का आज ऐलान किया गया-23
- अनिल अंबानी, ने नई परियोजना के लिए जिससे मिलाया हाथ- स्पिलबर्ग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation