जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• इन्हें कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया - ब्योर्न इज़बर्ग
• न्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर जिनका चेक रिपब्लिक स्थित ओस्ट्रावा में हृदयघात के कारण निधन हो गया - पावेल सर्निसेक
• द्वितीय युद्ध से चला आ रहा विवाद जिसके चलते जापान ने एक अरब येन दक्षिण कोरिया को देने की घोषणा की - कम्फर्ट वीमेन
• उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के संबंधों के प्रमुख सलाहकार जिनका कार दुर्घटना में निधन हो गया - किम यांग गोन
• इन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी विकास रणनीति 2015-2020 का शुभारम्भ किया - डॉ. हर्षवर्धन
• केंद्रीय कैबिनेट ने भारत एवं इस देश के मध्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समझौता-पत्र के नवीनीकरण को अपनी अनुमति प्रदान की – कनाडा
• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर की गयी कपड़ा उद्योग के लिये संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना का बजट है - 17,822 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार द्वारा शहरी नियोजन एवं आवासीय सुविधा हेतु कुल इतने करोड़ रूपये के निवेश को मंजूरी दी गयी - 42,000 करोड़ रूपये
• वह कम्पनी जिसके साथ रूस ने कामोव 226टी हेलीकाप्टर बनाने के लिए समझौता किया - एचएएल
• भारतीय मूल के कैंसर विशेषज्ञ जिन्हें महारानी एलिजाबेथ ने नाइटहुड की उपाधि प्रदान की - हरपाल सिंह कुमार
• इन्हें नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया - डॉ ज्ञानेंद्र
• भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के ऑलराउंडर जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की - लक्ष्मी रतन शुक्ला
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी विकास मंत्रालय और न्यूयॉर्क स्थित ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रोपीज़ के मध्य इस परियोजना के विकास के हेतु समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को अनुमति प्रदान की - स्मार्ट सिटी
• संस्कृति मंत्रालय ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन में पुस्तकालयों के विकास के लिए इतना बजट मंजूर किया – 400 करोड़ रुपये
• नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किये गये प्रस्तावित दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस वे की लम्बाई होगी - 74 किलोमीटर
जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
· इन्हें कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया - ब्योर्न इज़बर्ग
· न्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर जिनका चेक रिपब्लिक स्थित ओस्ट्रावा में हृदयघात के निधन हो गया - पावेल सर्निसेक
· द्वितीय युद्ध से चले आ रहे इस विवाद के चलते जापान ने एक अरब येन दक्षिण कोरिया को देने की घोषणा की - कम्फर्ट वीमेन
· उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के संबंधों के प्रमुख सलाहकार जिनका एक कार दुर्घटना में निधन हो गया - किम यांग गोन
· इन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी विकास रणनीति 2015-2020 का शुभारम्भ किया - डॉ. हर्षवर्धन
· केंद्रीय कैबिनेट ने भारत एवं इस देश के मध्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समझौता-पत्र के नवीनीकरण को अपनी अनुमति प्रदान की – कनाडा
· केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर की गयी कपड़ा उद्योग के लिये संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना का बजट है - 17,822 करोड़ रुपये
· केंद्र सरकार द्वारा शहरी नियोजन एवं आवासीय सुविधा हेतु कुल इतने करोड़ रूपये के निवेश को मंजूरी दी - 42,000 करोड़ रूपये
· वह कम्पनी जिसके साथ रूस ने कामोव 226टी हेलीकाप्टर बनाने के लिए समझौता किया - एचएएल
· भारतीय मूल के कैंसर विशेषज्ञ जिन्हें महारानी एलिजाबेथ ने नाइटहुड की उपाधि प्रदान की - हरपाल सिंह कुमार
· इन्हें नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया - डॉ ज्ञानेंद्र
· भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के ऑलराउंडर जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की - लक्ष्मी रतन शुक्ला
· केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी विकास मंत्रालय और न्यूयॉर्क स्थित ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रोपीज़ के मध्य इस परियोजना के विकास के हेतु समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को अनुमति प्रदान की - स्मार्ट सिटी
· संस्कृति मंत्रालय ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन में पुस्तकालयों के विकास के लिए इतना बजट मंजूर किया है – 400 करोड़ रुपये
· नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किये गये दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस वे की लम्बाई होगी - 74 किलोमीटर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation