कर्नाटक ने रेलवे को चार विकेट से पराजित कर वर्ष 2014 का विजय हजारे ट्रॉफी (क्रिकेट से सम्बंधित) जीती. फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 16 मार्च 2014 को खेला गया. कर्नाटक ने पहली बार यह क्रिकेट ट्रॉफी जीती है. कर्नाटक ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी भी जीती. इस जीत के साथ ही कर्नाटक एक सत्र में तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई.
फाइनल मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर रेलवे को पहले बल्लेबाजी करने का निमत्रण दिया. रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में केवल 157 रन ही बना पाई. इसके जबाब में रणजी और ईरानी ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक ने43 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की.
कर्नाटक की टीम कप्तान आर विनयकुमार और रेलवे के कप्तान महेश रावत रहे.
विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी को एकदिवसीय रणजी ट्रॉफी भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2002-03 की गई थी. यह सीमित ओवरों की ट्रॉफी है. इसमें राज्य की टीमें भाग लेती हैं. यह क्रिकेट की घरेलू खेल प्रतिस्पर्धा है. इस ट्रॉफी का नाम क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे के नाम पर रखा गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation