कर्नाटक ने शेष भारत को एक पारी और 222 रन से हराकर ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 12 फरवरी 2014 को जीत लिया. कर्नाटक की यह पांचवीं खिताबी जीत है. टीम ने इससे पहले आखिरी बार 1998-99 में ईरानी ट्रॉफी जीती थी.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में फ़ाइनल मैच के चौथे दिन तीन विकेट पर 114 रन से आगे खेलते हुए शेष भारत की पूरी टीम केवल 183 रन पर आउट हो गई. कर्नाटक की ओर से विनय ने 16 ओवर में 70 रन देकर चार विकेट लिए जबकि गोपाल ने 9.5 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिए.
फ़ाइनल मैच में कुल दस विकेट लेने वाले मध्यम तेज गेंदबाज एवं कर्नाटक टीम के कप्तान आर विनय कुमार को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया.
कप्तान विनय ने मैच के चौथे दिन अपने 30वें जन्मदिन पर चौथी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया. गोपाल ने कर्नाटक की ओर से आठवीं बार प्रथम श्रेणी हैट्रिक लगाई. गोपाल ने 58वें ओवर में अपराजित (66), अशोक डिंडा (शून्य) और पंकज सिंह (शून्य) के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और शेष भारत का संघर्ष 183 रन पर समाप्त कर दिया.
कर्नाटक टीम के कप्तान आर विनय कुमार और शेष भारत के कप्तान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation