कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष (2014-15) के लिए अपनी जमाओं (पीएफ) पर 0.25 प्रतिशत ब्याज बढ़ोतरी की घोषणा 19 दिसंबर 2014 को की. ईपीएफओ की इस घोषणा के अनुसार, पीएफ खातों पर अब 8.50 के स्थान पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
विदित हो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के प्रक्रिया के तहत ईपीएफओ न्यासी बोर्ड के फैसले का कार्यान्वयन केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद होता है. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस फैसले को केंद्रीय श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation