कवि एवं इतिहासकार बद्री नारायण को वर्ष 2012 के मीरा स्मृति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. बद्री नारायण को यह पुस्कार उनके चर्चित काव्य संग्रह खुदाई में हिंसा हेतु दिसम्बर 2012 को लखनऊ में प्रदान किया जाना है. यह जानकारी मीरा फाउंडेशन एवं साहित्य भंडार (इलाहाबाद) द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई.
मीर स्मृति पुरस्कार में 25 हजार रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल दिया जाता है.
बद्री नारायण: अमेरिका की फुलब्राइट स्कॉलरशिप प्राप्त बद्री नारायण का जन्म बिहार में हुआ. बद्री नारायण गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में कार्यरत हैं और उनके 3 कविता संग्रह तथा इतिहास पर कई पुस्तकें अंग्रेजी में प्रकाशित हुई हैं. बद्री नारायण की देश के तेजी से उभरते युवा इतिहासकार हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation