कात्सुसी इनू को होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी 30 मार्च 2015 को नियुक्त किया गया. कात्सुसी इनू 1 अप्रैल 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे हिरोनोरी कानायामा का स्थान लेंगे.
कात्सुसी इनू को 1 अप्रैल 2015 से कार्यभार ग्रहण करना है. हिरोनोरी कानायामा वर्ष 2012 से होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे.
इसके अलावा हीरोयूकी शिमिजू को कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) का वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) नियुक्त किया.
एससीआईएल ने योषियुकी मात्सुमोतो, जो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे और भारत में तैनात थे, वह अब अपना कार्यकाल यहीं पर पूरा करेंगें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation