कीनिया के धावक विल्सन किपसांग और उनकी हमवतन इडना किपलगाट ने 13 अप्रैल 2014 को लंदन मैराथन में क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब जीत लिया.
विल्सन किपसांग ने 2 घंटे 4 मिनट और 27 सेकेंड का समय निकालकर नया कोर्स रिकार्ड भी बनाया. कीनिया के स्टेनले बिवाट दूसरे जबकि पिछले साल के लंदन मैराथन विजेता इथोपिया के सेगे केबेडे तीसरे स्थान पर रहे.
महिलाओं के वर्ग में दो बार की मौजूदा विश्व चैंपियन इडना किपलगाट ने अपने ही देश की फ्लोरेंस किपलगाट को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. इडना किपलगाट ने 2 घंटा 20 मिनट 21 सेकेंड में निर्धारित दूरी तय की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation