श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए. कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि श्रीलंका के हम्बनटोटा में 3 दिसंबर 2014 को आयोजित इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 63 रन की पारी के दौरान हासिल की.
इसके साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा के कुल 13050 रन हो गए. कुमार संगकारा के करियर का यह 386वां मैच तथा 363वीं एकदिवसीय पारी थी. वह सनथ जयसूर्या के बाद 13000 रन पूरे करने वाले श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सूची में पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
इस सूची में शीर्ष पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में 463 मैचों की 452 पारियां में 18426 रन बनाए. उनके बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 375 एकदिवसीय मैचों की 365 पारियों में 13704 रन बनाए. तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 445 मैचों की 433 पारियों में 13430 रन बनाए.
कुमार संगकारा से संबंधित मुख्य तथ्य
• कुमार संगकारा श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
• संगकारा ने वर्ष 2000 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की.
• कुमार संगकारा के नाम एक-दिवसीय मैचों में 19 शतक और 88 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
• कुमार संगकारा के टेस्ट में 12000 रन में सिर्फ 12 रन कम है. उन्होंने अब तक 128 टेस्ट मैचों में 11988 रन बनाए.
• कुमार संगकारा ने वर्ष 2011 और वर्ष 2013 में वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड जीता.
• कुमार संगकारा ने वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता.
• कुमार संगकारा ने अपने पूरे करियर के दौरान सबसे ज़्यादा 2700 रन भारत के खिलाफ बनाए हैं.
• कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेले. उन्होंने अपने करियर में 32.77 के औसत से 1311 रन बनाए हैं.
• कुमार संगकारा ने वर्ष 2009 में टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे.
• उन्होंने अपनी टीम को वर्ष 2012 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने अब तक के सभी पांच विश्व टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.
• कुमार संगकारा ने वर्ष 2015 के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के बाद एकदिवसीय मैचों से संन्यास का निर्णय लिया.
• कुमार संगकारा ने 369 एकदिवसीय मैचों में 12500 और 122 टेस्ट मैचों में 11151 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation