केंद्र सरकार ने उत्तर-पूर्व के मार्ग से बांग्लादेश के साथ भारतीय रेलवे को जोड़ने हेतु 25 जुलाई 2015 को 1000 करोड़ रुपए मंजूर किए. केंद्र सरकार ने 15 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश रेल परियोजना के लिए यह राशि मंजूर की.
भारत-बांग्लादेश रेल लिंक वर्ष 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा और संपूर्ण मार्ग का निर्माण इरकॉन द्वारा किया जाएगा. बांग्लादेश में स्थित अखौरा रेलवे जंक्शन को अगरतला से जोड़ने के लिए कुल 15.06 किमी लंबाई में से 3.7 किमी एलिवेटिड गलियारे का समावेश होगा.
यह मार्ग बन जाने के बाद मौजूदा असम के रास्ते कोलकाता से अगरतला की 1,650 किलोमीटर दूरी बांग्लादेश के रास्ते घटकर 515 किलोमीटर रह जाएगी. इस परियोजना से भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के बीच व्यापार और वाणिज्य में सुधार होगा और बांग्लादेश-भारत के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा.
यह परियोजना 6 -7 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा के दौरान उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच चर्चा का परिणाम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation