केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को गेहूं भरने के लिए प्लास्टिक बैग के उपयोग की अनुमति दी. यह निर्णय केंद्र सरकार ने भारत में जूट के संकट और राज्य में बोरों की मांग को ध्यान में रखते हुए किया. इसके तहत करीब ढाई लाख बैग खरीदे जाने हैं.
मध्य प्रदेश में गेहूं के बंपर उत्पादन की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 1 करोड़ 25 लाख टन की खरीद का अनुमान लगाते हुए 6 लाख बोरों की मांग केंद्र सरकार से की थी. इसके लिए 741 करोड़ रुपए भी केंद्र सरकार की एजेंसी डीजीएसएंडडी को दिए गए. जूट की कमी और पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रांतों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation