केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की. ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहते हुए ओलंपिक खेलों में 3 स्वर्ण पदक जीते थे.
17 जुलाई 2013 को एक बैठक के दौरान सचिन तेंदुलकर और ध्यानचंद दोनों के नाम पर चर्चा की गई, जिसमें केंद्रीय खेल मंत्रालय ने ध्यानचंद का नाम भारत रत्न के लिए भेजने का फैसला किया. भारत रत्न के लिए ध्यानचंद के नाम की सिफारिश का पत्र प्रधानमंत्री को भेज दिया गया.
मेजर ध्यानचंद
• ध्यानचंद लगातार वर्ष 1928 (एम्सटर्डम), वर्ष 1932 (लॉस एंजिलिस) और वर्ष 1936 (बर्लिन) में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे. उनको दुनिया के महानतम हॉकी खिलाड़ियों में एक माना जाता है.
• उनकी जन्म तिथि 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
• मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त के अवसर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दिए जाते हैं.
• इन पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार शामिल हैं.
• उन्हें वर्ष 1956 में भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.
• वर्ष 1979 में उनका निधन हो गया था.
• इनका जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयाग (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश) में हुआ था.
भारत रत्न पुरस्कार
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसे कला, साहित्य और विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण सेवा हेतु तथा उच्चतम स्तर की लोक सेवा को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. वर्ष 2011 में खेल को भी इसके क्षेत्र में शामिल किया गया.
• भारत रत्न पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी.
• सबसे पहला पुरस्कार प्रसिद्ध वैज्ञानिक चंद्र शेखर वेंकटरमन (वर्ष 1954) को दिया गया था.
• भारत रत्न एक वर्ष में अधिकतम तीन व्यक्तियों को ही प्रदान किया जा सकता है. इस पुरस्कार के रूप में दिए जाने वाले सम्मान की मूल विशिष्टि में 35 मिलिमीटर व्यास वाला गोलाकार स्वर्ण पदक, जिस पर सूर्य और ऊपर हिन्दी भाषा में ''भारत रत्न'' तथा नीचे एक फूलों का गुलदस्ता बना होता है पीछे की ओर शासकीय संकेत और आदर्श-वाक्य लिखा होता है.
• इसका कोई लिखित प्रावधान नहीं है कि भारत रत्न केवल भारतीय नागरिकों को ही दिया जाए.
• यह पुरस्कार स्वाभाविक रूप से भारतीय नागरिक बन चुकी एग्नेस गोंखा बोजाखियू (मदर टेरेसा) और दो अन्य गैर-भारतीय - खान अब्दुल गफ्फार खान और नेल्सन मंडेला (1990) को भी प्रदान किया गया था.
• यह भी अनिवार्य नहीं है कि भारत रत्न सम्मान प्रत्येक वर्ष दिया जाए.
• पिछली बार यह सम्मान वर्ष 2008 में पंडित भीमसेन गुरूराज जोशी को दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation