केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा के लिए 24 दिसंबर 2011 को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया. उत्तर प्रदेश में फरवरी 2012 में सात चरणों में मतदान का कार्य संपन्न कराया जाना है. पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में एक चरण में मतदान होना है. जबकि सभी पांच राज्यों का चुनावी परिणाम एक साथ 4 मार्च 2012 को घोषित किया जाना है.
केंद्रीय चुनाव आयोग के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में चार फरवरी 2012 से लेकर 28 फरवरी 2012 तक न्यूनतम तीन और अधिकतम पांच दिनों के अंतराल पर मतदान करवाया जाना है. उत्तराखंड और पंजाब का मतदान 30 जनवरी 2012 को होना है, जबकि मणिपुर में 28 जनवरी 2012 और गोवा में 3 मार्च 2012 को मतदान तय किया गया.
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. बिहार विधान सभा चुनाव 2010 की ही तरह इन राज्यों में भी उम्मीदवारों को एक ही बैंक खाते से सारा खर्च करना अनिवार्य है. साथ ही चुनाव पूरी तरह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से किया जाना है और मतदाता की पहचान आवश्यक है. ज्ञातव्य हो कि इन पांचों राज्यों में फोटो रोल और फोटो पहचान पत्र लगभग सौ फीसदी तैयार हो चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation