केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों संबंधी समिति (Cabinet Committee on Security) ने भारत की थल सेना और वायु सेना हेतु मिसाइल खरीद के 8 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव को 18 अक्टूबर 2012 को मंजूरी प्रदान की. इस मंजूरी के तहत वायुसेना के लिए 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और थलसेना के टी-90 टैंकों के लिए 10 हजार इनवार मिसाइलों की खरीद की जानी है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों संबंधी समिति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
इस मंजूरी के अनुसार वायुसेना के लिए 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें खरीदी जानी हैं. 300 किमी तक प्रहार क्षमता वाली इन मिसाइलों को सुखोई-30 लड़ाकू विमानों में लगाया जाना है. सुखोई विमानों में ब्रह्मोस फिट करने के लिए संशोधन किए जाने हैं.
वहीं टी-90 टैंक बेड़े की मारक क्षमता बढ़ाने को खरीदी जा रही इनवार मिसाइलों में से 10 हजार रूस द्वारा और 15 हजार की आपूर्ति सरकारी उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा की जानी है. बीडीएल रूस के साथ करार के बाद इसका लाइसेंस उत्पादन करेगा. इनवार मिसाइलें 70 किमी तक मार करने की क्षमता रखती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation