केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने फेसबुक के साथ भारत में सफलता हासिल करने वाली 100 महिलाओं की पहचान के लिए ''#100महिलाएं पहल'' 14 जुलाई 2015 को शुरू की.
इस पहल का उद्देश्य देश की उन महिलाओं को पहचान और स्वीकृति देना है जिन्होंनें समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है.
चयन प्रक्रिया
• '#100महिलाएं पहल' के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक मनोनयन के द्वारा 100 सफल महिलाओं का चयन करने के लिए एक प्रतियोगिता होगी.
• लोग मंत्रालय के फेसबुक पेज (http://www.facebook.com/ministryWCD) पर जाकर 15 जुलाई 2015 से 30 सितंबर 2015 तक किसी ऐसी महिला को मनोनीत कर सकते हैं जिसने समाज पर गहरा असर डाला हो और समाज को बेहतर बनाया हो.
• शीर्ष 200 प्रविष्टियों पर 7 नवंबर 2015 से वोटिंग शुरू होगी जिस पर एक प्रतिष्ठित ज्यूरी निर्णय लेगी.
• विजेताओं की घोषणा दिसंबर 2015 को की जाएगी.
• विजेताओं को गणतंत्र दिवस के आसपास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation