केंद्रीय राजस्व विभाग ने कर कानूनों के उल्लंघन के विभिन्न मामलों में रिलायंस लाइफ और सहारा इंडिया लाइफ सहित 8 बीमा कंपनियों को 13 दिसंबर 2012 को नोटिस जारी किए. वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानिमणिक्कम ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
रिलायंस और सहारा के अलावा अवीवा लाइफ, डीएलएफ प्रामेरिका लाइफ, श्रीराम लाइफ, इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस, अपोलो डीकेवी और भारत रीइंश्योरेंस को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
इनमें से रिलायंस लाइफ, डीएलएफ प्रामेरिका, इफको टोकियो और भारत रीइंश्योरेंस ने सरकार को अपने जवाब सौंप दिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation