केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने भारतीय कशीदाकारी पर एक विशेष प्रदर्शनी 'रिसर्जन्स' का उद्घाटन 2 सितम्बर 2013 को किया. यह प्रदर्शनी भारतीय बुनाई व कशीदाकारी की पुनर्जागृति को दर्शाती है.
भारत के पास कारीगारों व दस्तकारों का विशाल सामर्थय है जिसे अभी प्रयोग में नहीं लाया गया व ऐसे मंच भारतीय दस्तकारी के जीर्णोंद्धार के लिए राह आसान करते है और अंतर-राज्य सांस्कृतिक संवाद में वृद्धि करते हैं.
इस अवसर पर 'भारत भर में कपड़ा एवं कशीदाकारी परंपरा' पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव दीपाली खन्ना भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए 2 से 15 सितम्बर 2013 तक खुली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation