मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) केएन बाशा ने बौद्धिक संपदा अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष पद का कार्यभार 28 अगस्त 2013 को ग्रहण किया.
केएन बाशा
• 10 दिसंबर 2005 को उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया और वह 13 मई 2013 तक इस पद पर रहे.
• उन्होंने वर्ष 1976 में अधिवक्ता के रूप में कार्य करना शुरू किया.
• वर्ष 1985 में उन्होंने एक दीवानी और फौजदारी अधिवक्ता के रूप में स्वतंत्र अभ्यास शुरू किया.
• उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई की और मद्रास लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की.
• न्यायमूर्ति केएन बाशा का जन्म मई 1951 में हुआ था.
बौद्धिक संपदा अपीलीय न्यायाधिकरण (आईपीएटी)
बौद्धिक संपदा अपीलीय न्यायाधिकरण (आईपीएटी) की स्थापना वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में केंद्र सरकार द्वारा 15 सितंबर 2003 में की गई. इसका कार्य ट्रेड मार्क्स अधिनियम, 1999 और सामान भौगोलिक संकेत (पंजीकरण एवं संरक्षण) अधिनियम, 1999 के तहत दिए गए निर्णयों के खिलाफ अपील की सुनवाई करना है. बौद्धिक संपदा अपीलीय न्यायाधिकरण का मुख्यालय चेन्नई में है और इसकी अन्य पीठें चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद में स्थित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation