केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एग्रीइंडिया (AGRlNDIA) नामक नई कंपनी की स्थापना के प्रस्ताव को 11 अगस्त 2011 को मंजूरी प्रदान की. इसकी स्थापना के लिए पूंजी भागीदारिता एक सौ करोड़ रूपये तथा प्रारंभिक भुगतान पूंजी 50 करोड़ रूपया तय किया गया.
एग्रीइंडिया (AGRlNDIA) कंपनी अधिनियम के अधीन एक पंजीकृत कंपनी तय की गई. साथ ही इसे कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अधीन पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी मानी गई.
एग्रीइंडिया (AGRlNDIA) के तहत किया जाने वाला प्रमुख कार्य:
• देश में उन्नत किस्म की बीज उपलब्धता के लिए एक मॉडल प्रदान करना
• अच्छी गुणवत्ता वाले टीकों के विनिर्माण और विपणन मॉडल प्रदान करना
• भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की उपस्थिति अन्य देशों/क्षेत्र में, जैसे अफ्रीका में और एशिया प्रशांत क्षेत्र में इसकी स्थापना
• आईसीएआर में बौद्धिक संपदा अधिकार के तहत उसके संरक्षण और व्यावसायीकरण के लिए प्रबंधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation