केयर्न इंडिया के मुख्य वित्त अधिकारी (chief financial officer, सीएफओ) इंद्रजीत बनर्जी ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से 23 अगस्त 2011 को इस्तीफा दिया. इंद्रजीत बनर्जी वर्ष 2007 से केयर्न इंडिया में कार्यरत थे.
ज्ञातव्य हो कि केयर्न इंडिया में 52.11 हिस्सेदारी लंदन के एडिनबर्ग स्थित कंपनी केयर्न एनर्जी की है. लंदन में सूचीबद्ध प्रवासी भारतीय उद्यमी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत रिसोर्सेज द्वारा केयर्न इंडिया की 40 प्रतिशत नियंत्रक भागीदारी को अधिगृहित करने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation