अमेरिका की पॉप गायिका कैटी पेरी ने एमटीवी अवॉर्ड 2011 में अपने गाने फायरवर्क के लिए एमटीवी अवॉर्ड का शीर्ष पुरस्कार वीडियो ऑफ द इयर 29 अगस्त 2011 को जीता. इसके अलावा कैटी पेरी को वीडियो ईटी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोलेबोरेशन और स्पेशल इफेक्ट पुरस्कार भी मिला.
एमटीवी अवॉर्ड 2011 के अन्य विजेता हैं -
• एडेले को रोलिंग इन द डीप के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन, संपादन, सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन का पुरस्कार.
• पॉप गायिका लेडी गागा को बोर्न दिस वे के लिए सर्वश्रेष्ठ वीडियो (संदेश युक्त) और सर्वश्रेष्ठ फीमेल वीडियो का पुरस्कार
• जस्टिन बीबर को यू स्माईल के लिए सर्वश्रेष्ठ मेल वीडियो का पुरस्कार
• बियोंस नोव्लेस को रन द वर्ल्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार
• ब्रिटनी स्पीयर्स को टिल द वर्ल्ड एंड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप वीडियो का पुरस्कार
• निकी मिनाज को सुपर बास के लिए सर्वश्रेष्ठ हिप-हॉप का पुरस्कार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation