क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया, जबकि तेज गेंदबाज जहीर खान को चोट के कारण बाहर रखा गया. जहीर खान को इस प्रतियोगिता में गुजरात के विरुद्ध खेले गए लीग मैच में चोट लगी थी. यह जानकारी जनवरी 2013 के पहले सप्ताह में प्राप्त हुई.
सचिन तेंदुलकर मुंबई की रणजी टीम की ओर से बड़ौदा की रणजी टीम के विरुद्ध 6 जनवरी 2013 से 10 जनवरी 2013 तक होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में खेलेंगे. सचिन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी के बाकी मैचों में भी मुंबई की रणजी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. सचिन तेंदुलकर ने इससे पूर्व सत्र के पहले रणजी मैच में रेलवे के विरुद्ध मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शतक लगाया था. रणजी का सेमीफाइनल 16 से 20 जनवरी और फाइनल 26 से 30 जनवरी तक खेला जाना है. मुंबई की रणजी टीम ने 39 बार यह प्रतियोगिता जीती है.
मुंबई रणजी टीम: अजित अगरकर (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वसीम जाफर, सूर्यकुमार यादव, धवल कुलकर्णी, कौस्तुभ पवार, अभिषेक नायर, हिकेन शाह, आदित्य तारे, अंकित चह्वाण, निखिल पाटिल, जावेद खान, शोएब शेख, शरदुल ठाकुर और विशाल दाभोलकर.
विदित हो कि मुंबई रणजी टीम को इस मैच में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो पाकिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation