टाटा ट्रस्ट्स और वैश्विक खाद्य कंपनी मार्स, इनकॉरपोरेटेड ने 6 जनवरी 2016 को कृषि विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए इस समझौते का उद्देश्य देश में कृषि विकास करना, कुपोषण की समस्या को समाप्त करना और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है.
टाटा ट्रस्ट की ओर से इसमें सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, सर रतन टाटा ट्रस्ट, और नवाज भाई रतन टाटा ट्रस्ट शामिल हैं.
दोनों के मध्य फसल उत्पादकता, कृषि आय और चुनिंदा कृषि जींसों का टिकाउपन बढ़ाने के तरीके ढूंढने के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
इसके अतिरिक्त दोनों कंपनियां देश में सुरक्षित, सस्ते और टिकाउ कच्चे माल को उपलब्ध कराने के लिए भी सहयोग करेंगी.
समझौते के अनुसार मुख्य रूप से मिंट, मूंगफली, चावल, और फलियों को शामिल किया जाएगा.
टाटा ट्रस्ट और मार्स मुख्य रूप से भारत अफ़्लोटोक्सिन नामक विषैले केमिकल को समाप्त करेंगे. अफ़्लोटोक्सिन के क्षेत्र में मार्स की विशेषज्ञता है.
जीएआईएन रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष पांच साल से कम उम्र के 3 लाख बच्चों की मृत्यु कुपोषण के कारण होगी.
कुपोषण और अल्पपोषण भारत में चिंता का महत्वपूर्ण मुद्दा है.
यूनिसेफ के अनुसार वर्तमान में, प्रत्येक तीन कुपोषित बच्चों में से एक भारत में रहता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation