विश्व हीमोफीलिया दिवस: 17 अप्रैल
विश्व हीमोफीलिया दिवस का उद्देश्य हीमोफीलिया रोग और खून बहने संबंधी अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना है. विश्व हीमोफीलिया दिवस प्रत्येक वर्ष 17 अप्रैल को मनाया जाता है. इस समय विश्वभर में 50 हजार से ज्यादा लोग इस रोग से पीड़ित हैं.
हीमोफीलिया
हीमोफीलिया रक्त से जुड़ी खतरनाक बीमारी है. चोट लगने या किसी अन्य वजह से खून बहना शुरू होने पर बन्द नहीं होता. अलग-अलग मरीजों में रोग की गंभीरता में अंतर होता है. कुछ मरीजों में रक्त के जमने की क्षमता कम होती है, जबकि बीमारी बिगड़ने पर यह बिल्कुल खत्म हो जाती है. यह बीमारी लाइलाज जरूर है, पर सही इलाज द्वारा नियंत्रित की जा सकती है. इस रोग का एक कारण रक्त प्रोटीन की कमी बताई जाती है, जिसे क्लॉटिंग फैक्टर कहा जाता है. इस फैक्टर के कारण ही बहता रक्त का थक्का जमता है और खून बहना रुकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation