फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी 2016 को मुख्य अतिथि होंगे. उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की संभावना है. ओलांद ने भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
- यह पांचवीं बार है जब फ्रांस का कोई नेता भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होगा.
- इससे पहले फ्रांस्वा ओलांद फरवरी 2013 में भारत आए थे. किसी देश के लिए अब तक की यह अधिकतम संख्या है.
- इससे पहले फ्रांस के नेता जेक्सशिराक़ वर्ष 1976 और 1998 में, वलेरी गिस्कार्द 1980 में, और निकोलस सरकोजी 2008 में इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आ चुके हैं.
- भूटान के राष्ट्राध्यक्ष ने 1954, 1984, 2005 और 2013 में अब तक चार बार अध्यक्षता की है.
- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 2015 में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले पहली अमेरिकी राष्ट्रपति थे.
भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंध-
भारत द्वारा 1998 में परमाणु परीक्षण करने के बाद फ्रांस पहला देश था जिसने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी की. फ्रांस ही वह पहला देश है जिसने 2008 में भारत के एनएसजी छूट प्राप्त करने के बाद असैन्य परमाणु ऊर्जा में प्रवेश करने में सहयोग किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation