गायक फिल एवर्ली का बरबैंक, कैलिफोर्निया में फेफड़े की बिमारी की वजह से 3 जनवरी 2014 को निधन हो गया. फिल एवर्ली 74 वर्ष के थे. एवर्ली और उनके बड़े भाई एवर्ली ब्रदर्स के नाम से मशहूर थे.
फिल एवर्ली ने ऑल आई हैव टू डू इज ड्रीम, वेक अप लिटिल सूजी और बाय बाय लव जैसे हिट एलबम दिए थे.
वर्ष 1986 में एवर्ली बर्दर्स को रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था जिसे 1950 और 1960 के दशक में संगीत के खजानों के तौर पर जाना जाता था. उन्हें कंट्री म्युजिक हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation