गोवा के एक वन्यजीव अभयारण्य में भारतीय प्राणी वैज्ञानिक सर्वेक्षण, कोलकाता के वैज्ञानिक डॉ केए सुब्रमण्यम के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने पतंगे (ड्रैगनफ्लाई) की एक नई प्रजाति की खोज की. यह प्रजाति सदाबहार वनों में पाई जाती है.
वैज्ञानिक डॉ केए सुब्रमण्यम के साथ शोधकर्ताओं पराग रंगनेकर और रोहन नाइक ने दक्षिणी गोवा स्थित कोल्लम के भगवान महावीर वन्यजीवन अभयारण्य में इडियोनिक्स गोमेंटाकेनसिस नामक प्रजाति की पहचान की. ड्रैगनफ्लाई से जुड़े सव्रेक्षण की यह परियोजना गोवा की खनिज संस्था के बैनर तले विज्ञान और तकनीकी विभाग और गोवा सरकार की मदद से आयोजित की गई.
ड्रैगनफ्लाई से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस वंश की अधिकतर प्रजातियां दक्षिणी भारत से हैं जबकि गोवा से ऐसी दो प्रजातियां हैं.
• यह प्रजाति सदाबहार वनों में पाई जाती है.
• ड्रैगनफ्लाई और दामसेल्फ्लाई ओडरेनेटा नामक वर्ग से संबंधित हैं.
• इस वर्ग के पतंगे अपने जीवनचक्र को पूरा करने के लिए पानी पर निर्भर होते हैं.
• इस तरह पानी की गुणवत्ता प्रजातियों की संरचना को परिभाषित करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation