भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाइवी रेड्डी ने वैश्विक आर्थिक मंदी और उससे जुड़े मुद्दों पर ग्लोबल क्राइसिस, रिसेसन एंड अनइवेन रिकवरी नामक पुस्तक लिखी. केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस पुस्तक का विमोचन 23 जनवरी 2011 को चेन्नई में किया.
ज्ञातव्य हो कि वाइवी रेड्डी की पुस्तक इंडिया एंड द ग्लोबल फिनांशियल क्रायसिस: मैनेजिंग मनी एंड फिनांस की अगली कड़ी है – ग्लोबल क्राइसिस, रिसेसन एंड अनइवेन रिकवरी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation