भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने चार देशों-लाओस पीडीआर, कंबोडिया, वियतनाम और म्यांमार में भारत महोत्सव आयोजित करने का निर्णय 5 फरवरी 2014 को लिया.
लाओस पीडीआर में भारत महोत्सव 9 फरवरी से 11 फरवरी 2014 तक जबकि कंबोडिया में यह 14 से 19 फरवरी 2014 तक आयोजित किया जाना है.
महोत्सवों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्कृति सचिव, रवीन्द्र सिंह करेंगे. प्रतिनिधिमंडल के साथ कलाकारों का एक शिष्टमंडल भी जाएगा, जिसमें 75 कलाकार होंगे.
दोनों महोत्सवों के लिए नृत्य नाटिका, बौद्ध प्रदर्शनी, बौद्ध महोत्सव, भारतीय खाद्य पदार्थों के स्टॉल और मेंहदी आर्ट तथा योग एवं फिल्म समारोहों की व्यवस्था करने का प्रावधान किया गया है.
वियतनाम में भारत महोत्सव 9 से 15 मार्च 2014 तक और म्यांमार में 17 से 21 मार्च 2014 तक आयोजित किया जा ना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation