चीन के चूंगचींग शहर में पहला मोबाइल फोन फुटपाथ लेन 15 सितंबर 2014 को बनाया गया. शहर के अधिकारियों ने पैदल चलने के दौरान फोन का इस्तेमाल करने वाले पुरुषों और महिलाओं को यह 100 फुट का सेलफोन लेन समर्पित किया.
इस पहल का स्रोत वाशिंगटन संस्करण माना जा रहा था. जुलाई 2014 में, वाशिंगटन डीसी के 18 स्ट्रीट के फुटपाथ के एक हिस्से को पैदल चलने के दौरान अपना सेल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए अलग से रंगा गया था जबकि दूसरा लेन तेज चलने वालों के लिए था. यह नेशनल जियोग्राफिक टेलीविजन के व्यवहार प्रयोग का हिस्सा था.
वर्ष 2013 में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन से पता चला कि अमेरिका में विचलित पैदल चलने से होने वाली चोटों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. वर्ष 2005 में जहां यह 256 थी वहीं वर्ष 2010 में घायलों की संख्या बढ़कर 1506 हो गई.
अन्य समाधान
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने परिसर के आसपास चेतावनी पोस्टर लगाया है.
- वर्ष 2012 में, यूटा ट्रांजिस अथॉरिटी ने विचलित पैदल चलने वालों पर 50 डॉलर का भारी जुर्माना लगाया.
- इसके अलावा, कुछ अधिकारियों ने निष्क्रिय आक्रामक प्रतिरोध आंदोलन की तर्ज पर ठीक से व्यवहार करने के घटक के तौर पर एक अभियान का प्रस्ताव दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation