अमेरिका ने चीन को दक्षिण चीन सागर के ऊपर वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन अर्थात एडीआईजेड) घोषित करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ 31 जनवरी 2014 को चेतावनी दी. यह चेतावनी जापानी मीडिया में छपी इस आशय की रिपोर्टों के बाद आई, कि चीन इस क्षेत्र में एक और रक्षा-क्षेत्र घोषित करने की तैयारी कर रहा है, जो पड़ोसी देशों के साथ क्षेत्र संबंधी विवादों से प्रेरित हैं.
विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा कि चीन का ऐसा कोई भी कदम उकसाने वाला और एकपक्षीय समझा जाएगा, जो तनाव बढ़ा सकता है और क्षेत्र संबंधी विवादों के कूटनीतिक प्रबंधन के लिए चीन की प्रतिबद्धता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर सकता है.
बीजिंग दक्षिण चीन सागर पर पूरी तरह से दावा करता है, हालाँकि यह क्षेत्र उसकी तटरेखा से बहुत दूर हैं.
वर्ष 2013 में चीन ने पूर्वी चीन सागर के ऊपर एडीआईजेड घोषित कर दिया था, जिसमें टोक्यो के साथ प्रभुसत्ता संबंधी विवाद रखने वाले द्वीप शामिल थे. चीन ने दिसंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय वायु और जल क्षेत्रों में अमेरिका के जहाजों और वायुयानों के प्रति उग्र व्यवहार प्रदर्शित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation