चीन ने पाकिस्तान में अपना सबसे बड़ा दूतावास 13 फरवरी 2015 को इस्लामाबाद में खोला. यह दूतावास चीन के सबसे बड़े विदेशी राजनयिक मिशन के तहत खोला गया. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने पाकिस्तान यात्रा के दौरान इसका उद्घाटन किया.
चीन ने इस्लामाबाद में अपना सबसे बड़ा दूतावास खोलने के साथ ही यह उल्लेख किया कि उसके वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और नई दिल्ली समेत अन्य कई देशों में बड़े विदेशी राजनयिक मिशन हैं एवं इसी क्रम में पाकिस्तान में बड़ा दूतावास खोला गया.
विश्लेषण
चीन द्वारा इस्लामाबाद में नए दूतावास का उद्घाटन ऐसे समय हुआ है, जब चीन और पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण के साथ अपने संबंधों को गहराई प्रदान कर रहे हैं. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर से होकर गुजरेगा. इसके पीछे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मकसद चीन के शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ने का है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation