जमैका की टीम द्वारा मॉस्को में आयोजित 14वीं आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर रिले दौड़ जीतने के साथ-साथ उसैन बोल्ट ने स्वर्ण पदक जीतने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की. यह उसैन बोल्ट का आठवां स्वर्ण पदक था. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के एलीसन फेलिक्स, कार्ल लुईस और माइकल जॉनसन की बराबरी कर ली जिन्होंने विश्व प्रतियोगिताओं में 8 स्वर्ण पदक जीते थे.
उसैन बोल्ट ने इससे पहले 14वीं आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर के खिताब जीते थे. यह दूसरा अवसर है जब विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने फर्राटा दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीते. इस जीत से उसैन बोल्ट विश्व चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक जीतने वाले एथलीट बन गए. बोल्ट ने 8 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते हैं तथा वह कार्ल लुईस से आगे निकल गए हैं जिन्होंने 8 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता था.
विदित हो कि जमैका की रिले टीम ने 18 अगस्त 2013 को मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में 400 मीटर दौड़ 37. 36 सेकंड मे पूरी की. जमैका की टीम में बोल्ट के अलावा नेस्टा कार्टर, केमार बैली कोल और निकेल असमीडे शामिल थे. इस मुकाबले में अमेरिका की टीम ने रजत और कनाडा ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
उसैन बोल्ट से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2013 में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक 17 अगस्त 2013 को जीता था.
• उसैन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब 11 अगस्त 2013 को जीता था.
• उसैन बोल्ट ने ओस्लो डायमंड लीग प्रतियोगिता का खिताब 8 जून 2012 को जीता था.
• उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 की 200 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.
• उन्होंने ने एथलेटिस्सिमा डायमंड लीग की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक 23 अगस्त 2012 को जीता था.
• उसैन बोल्ट को एथलीट ऑफ द ईयर 2011 पुरस्कार से 13 नवंबर 2011 को सम्मानित किया गया.
• उन्होंने जागरेब विश्व चैलेंज 2011 में 9.85 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब 14 सितंबर 2011 को जीता था.
• जमैका के धावक उसैन बोल्ट की अगुआई में जमैका की टीम ने 37.04 सेकेंड के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के 4×100 मीटर रिले दौड़ का खिताब जीता 4 सितंबर 2011 को था. इस टीम में उसैन बोल्ट, नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर और योहान ब्लैक शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation