इंटरपोल (International Criminal Police Organization – INTERPOL) की कार्यकारी समिति ने 17 जून 2014 को जर्मनी के जुर्येगन स्टाक (Juergen Stock) को ‘इंटरपोल महासचिव’ पद हेतु चयनित किया. इंटरपोल की शीर्ष संचालक मंडल ‘महासभा’ द्वारा स्टाक के नाम को औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद वे ‘इंटरपोल महासचिव’ पद पर नियुक्त होंगे. वे रोनाल्ड के नोबेल (अमेरिका) द्वारा वर्ष 2015 में पद छोड़ने के बाद कार्यभार संभालेंगे.
जुर्येगन स्टाक (Juergen Stock) की उम्मीदवारी को जिस समिति ने मंजूरी दी, इसमें अमेरिका, कनाडा, चिली, इटली, नीदरलैंड, फिनलैंड, जापान, कोरिया, नाइजीरिया, अल्जीरिया, रवांडा और कतर शामिल थे.
विदित हो की भारत की ओर से सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ‘इंटरपोल महासचिव’ के पद हेतु उम्मीदवार थे.
इंटरपोल से संबंधित मुख्य तथ्य
इंटरपोल एक अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था है. इसकी स्थापना वर्ष 1923 में हुई. यह संस्था अपने सदस्य देशों के पुलिस के बीच सहयोग करके अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने एवं अपराधियों को पकड़ने में मदद करती है. वर्तमान में इंटरपोल के सदस्य देशों की संख्या 190 है. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियों शहर में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation