भारतीय मूल के प्रख्यात शोधकर्ता और शिक्षाविद् जसजीत अहलूवालिया को 20 जनवरी 2015 को अमेरिका के न्यू जर्सी में रटगर्स यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ का डीन नियुक्त किया गया.
वे अप्रैल 2015 से डीन का पदभार संभालेंगे.अहलूवालिया यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा एकेडमिक हेल्थ सेंटर में आंतरिक चिकित्सा और महामारी विज्ञान के प्रोफेसर हैं.
जसजीत अहलूवालिया
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व छात्र अहलूवालिया स्वास्थ्य असमानताओं और अल्पसंख्यक स्वास्थ्य एवं निकोटीन की लत के क्षेत्र में राष्ट्रीय मान्यताप्राप्त शोधकर्ता हैं.
वे 1997 में यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास में निवारक चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उपाध्यक्ष एवं शोध निदेशक थे.
साल 2005 में उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा एकेडमिक हेल्थ सेंटर में नैदानिक अनुसंधान कार्यालय के संस्थापक कार्यकारी निदेशक के तौर पर चुना गया था.
अहलूवालिया ने नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑप हेल्थ (एनआईएच) में अल्पसंख्यक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य असमानताओं के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष का अपना कार्यकाल पूरा किया है.
Latest Stories
One Liners Current Affairs 04 Nov 2025: पीएलआई 1.2 का शुभारंभ किसने किया?
एक पंक्ति मेंOne Liners Current Affairs 03 Nov 2025: ICC महिला ODI विश्व कप 2025 के फाइनल में POTM कौन बना?
एक पंक्ति मेंOne Liners Current Affairs 31 Oct 2025: इस साल सरदार वल्लभभाई पटेल की कौन सी जयंती मनाई जा रही है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation