जसपाल सिंह कंधारी को 28 जनवरी 2015 को चंडीगढ़ में सर्वसम्मति से जिम्नास्टिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया(जीएफआई) का अध्यक्ष चुना गया. पंजाब जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के डॉ. बीएस घुमन को जीएफआई का महासचिव चुना गया. ऑल मणिपुर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के डॉ. एस शांति कुमार सिंह को जीएफआई का कोषाध्यक्ष, महाराष्ट्र के मीरा कोर्डे, ओडीशा के अशोक कुमार, पुडुचेरी के एम.दिनकर राजेश्वरन को उपाध्यक्ष के तौर पर चुना गया.
हिमाचल प्रदेश के ओपी रानोटे, दिल्ली के राम दुलारे, झारखंड के निशिकांत पाठक और मध्य प्रदेश के दिग्विजय सिंह को जीएफआई के संयुक्त सचिव के तौर पर चुना गया. रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्यों के नाम का भी ऐलान किया गया. इनमें आंध्र प्रदेश केए सोमेश्वर, केरला के के.आत्माचंद्रन और उत्तर प्रदेश के अनिल मिश्रा को शामिल किया गया.
विदित हो कि जीएफआई एग्जीक्यूटिव बॉडी के चुनावों को केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से जीएफआई को दिए गए निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया. रिटर्निंग ऑफिसर के नाम को अनुमति प्रदान करने के अलावा केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर एस.एस.रॉय, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला को नियुक्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation