जस्टिस सरदार मोहम्मद रजा खान पाकिस्तान के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में 4 दिसंबर 2014 को नियुक्त किये गए. मुख्य चुनाव आयुक्त का पद फखरुद्दीन जी इब्राहिम की सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2013 से खाली पड़ा हुआ था.
इस संवैधानिक पद को भरने के लिए घोषणा पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की समय सीमा समाप्त होने से सिर्फ एक दिन पहले की गयी. सर्वोच्च न्यायालय ने एक स्थायी सीईसी की नियुक्ति के लिए समय सीमा के रूप में 5 दिसंबर 2014 समय सीमा तय की थी. वर्तमान में, सरदार मुहम्मद रजा खान पाकिस्तान की संघीय शरीयत कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश है.
जस्टिस सरदार मोहम्मद रजा
- जस्टिस सरदार मोहम्मद रजा खान पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा, एबटाबाद क्षेत्र से हैं.
- वह 25 अप्रैल 2000 को पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए. वह दो बार उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत (एनडब्ल्यूएफपी) के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके हैं.
- वर्ष 2002 में उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. जहां उन्होंने 8 वर्ष से अधिक सेवा की. वर्ष 2011 में वह पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation