जापान की फोटोग्राफिक फिल्म और कैमरा निर्माता कंपनी फूजीफिल्म होल्डिंग कॉर्पोरेशन ने भारत में 12 नए डिजिटल कैमरा लॉन्च किया. लॉन्च किए गए नए डिजिटल कैमरों की कीमत 5500 से लेकर 65000 रुपये के बीच है. फूजीफिल्म होल्डिंग कॉर्पोरेशन की भारतीय इकाई फूजीफिल्म इंडिया (Fujifilm India) द्वारा आक्रामक प्रचार-प्रसार व विपणन के रास्ते भारतीय कैमरा बाजार में वर्ष 2013 तक 17 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य रखा.
ज्ञातव्य हो कि फूजीफिल्म इंडिया (Fujifilm India) ने वर्ष 2010 में 1.6 लाख कैमरे बेचे थे, जबकि 7 अप्रैल 2011 को लॉन्च किए गए 12 नए कैमरों के जरिए कंपनी ने वर्ष 2011 में कुल 4.2 लाख कैमरे बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation