जापान के पश्चिमी क्षेत्र में सितंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में आए समुद्री तूफान तलस (typhoon Talas) के कारण 50 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 50 से अधिक व्यक्ति लापता हैं. समुद्री तूफान तलस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शिकोकू द्वीप, होंशू द्वीप, की प्रायद्वीप और चुगोकू क्षेत्र हैं. तलस तूफान से केवल वाकायामा प्रांत में 32 लोगों की मृत्यु हो गई.
3 सितंबर 2011 को जापान के पश्चिमी क्षेत्र में समुद्री तूफान तलस (typhoon Talas) के प्रवेश के कारण मूसलाधार वर्षा और तेज हवाएं चलीं. होंशू द्वीप के वाकायामा प्रांत और शिकोकू द्वीप में इस कारण भारी भूस्खलन हुआ और सैकड़ों घर बह गए.
ज्ञातव्य हो कि जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने समुद्री तूफान तलस (typhoon Talas) को वर्ष 1979 के बाद आए तूफानों में सबसे बड़ा और विनाशकारी माना है. वर्ष 1979 में जापान में आए तूफान के कारण लगभग 115 लोगों की मृत्यु हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation