जापान की दूरसंचार कंपनी सॉफ्टबैंक आने वाले वर्षों में भारत के आईटी और संचार के क्षेत्र में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर (60000 करोड़ से अधिक रुपये का) के निवेश की घोषणा की. इस निवेश के साथ सॉफ्टबैंक दूरसंचार क्षेत्र और भारत में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स के क्षेत्र में संभावनाओं में काफी अवसर देखता हैं. जापान की दूरसंचार कंपनी सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसायोशी सोन की केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून तथा न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात के दौरान यह निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया. अपनी भारत यात्रा के दौरान मसायोशी सोन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात की.
इसके अतिरिक्त 28 अक्टूबर 2014 को सॉफ्टबैंक समूह और स्नैपडील ने भी एक निश्चित समझौते की घोषणा की जिसके अंतर्गत जिसके तहत सॉफ्टबैंक समूह 627 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल निवेश के साथ स्नैपडील में सबसे बड़ा निवेशक बन जाएगा. सॉफ्टबैंक समूह ने भी एएनआई टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड (ओला कैब्स) के साथ भी एक समझौते की घोषणा की जिसके अंतर्गत यह मौजूदा निवेशकों के साथ ओला कैब्स में 210 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा.
समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा के बाद सॉफ्टबैंक से निवेश प्रस्ताव एक जापानी फर्म का सबसे बड़ा निवेश है. मसायोशी सोन ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जापान यात्रा से भारत और जापान के बीच व्यायपक आर्थिक सहयोग को लेकर आशा और उम्मीद का वातावरण तैयार हुआ है.
सॉफ्टबैंक के बारे में
सॉफ्टबैंक जापान की प्रमुख दूरसंचार और इंटरनेट कंपनियों में से एक है. यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर वितरक के रूप में वर्ष 1981 में शुरू की गई थी. 92 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ सॉफ्टबैंक ब्रॉडबैंड, फिक्स्ड लाइन टेलिकॉम, ई-कॉमर्स, वित्त, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation