जापान ने दुनिया की सबसे पहली ओटाकू एक्सपो आयोजित की

Apr 1, 2015, 11:57 IST

जापान ने 28 मार्च 2015 से 29 मार्च 2015 तक चिबा प्रान्त के मकुहारी मिस्सी कन्वेंशन सेंटर में  दुनिया की सबसे पहली ओटाकू एक्सपो का आयोजन किया

जापान ने 28 मार्च 2015 से 29 मार्च 2015 तक चिबा प्रान्त के मकुहारी मिस्सी कन्वेंशन सेंटर में  दुनिया की सबसे पहली ओटाकू एक्सपो का आयोजन किया.
इस एक्सपो का आयोजन पांच वर्षों में एक बार आयोजित होने वाले विशेष कॉमिक किताब मेले के हिस्से के तौर पर किया गया था. एक्सपो ने पांच लाख पर्यटकों ( हाल्फ मिलियन) को आकर्षित किया.
पहली बार इस आयोजन को यादगार बनाने क लिए जापान से बाहर के समूहों को भी आमंत्रित किया गया था. विदेशों के करीब चार दर्जन ओटाकू समूहों ने इस एक्सपो में शिरकत की.
पर्यटक तथाकथित ओटाकू आमतौर पर गीक्स के नाम से जाने जाते हैं, ये कम–से–कम 18 देशों और क्षेत्रों से आए थे, इनमें से कई अपने पसंदीदा कारतून ( अनीम) कैरेक्टर के कपड़ों में सजे थे.
ओटाकू की संस्कृति जापान में प्रमुख उद्योग में से एक हो गया है.
इस शब्द का इस्तेमाल जापान में देश के अनूठे कॉमिक्स और एनिमेशन के दिवाने लोगों के लिए आम तौर पर किया जाता है.
एक समय इसका नकारात्मक अर्थ निकाला जाता था, अब कई ओटाकू गर्व से दो– आयामी नायकों के लिए अपने प्यार का प्रदर्शन करते हैं तथा इसके विदेशी प्रशंसकों की भी संख्या बढ़ रही है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News