जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GVK Power & Infrastructure Ltd) को ऑस्ट्रेलिया में बोवेन के समीप पोर्ट ऑफ ऐबट प्वाइंट के टर्मिनल 3 के विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की मंजूरी मिल गई. जीवीके पावर को पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण अधिनियम (Environment Protection & Biodiversity Conservation Act) 1999 के तहत आस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने यह मंजूरी प्रदान की.
इस मंजूरी के तहत अबोट पॉइंट पर जीवीके की अल्फा कोयला पोर्ट और रेल परियोजनाओं पर काम किया जाना है. ऑस्ट्रेलिया में अल्फा कोयला सुरंग के निर्माण और वहां अबोट पॉइंट पोर्ट से सुरंग तक रेलवे लाईन बिछाने संबंधी परियोजनाएँ शुरु की जानी हैं.
अल्फा परियोजना से पहला कोयला वर्ष 2016 के आरंभ में पेश करना निर्धारित है. यहां से उत्पादित कोयले एशियाई बाजारों को निर्यात किया जाना है. अल्फा खदान और रेल परियोजनाओं से हजारों नौकरी के अवसर सृजित होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया सरकार को रॉयल्टी और करों के रूप में हर वर्ष 1 अरब डॉलर से अधिक रकम प्राप्त होनी है. इस मंजूरी के साथ ही जीवीके को शुरुआती परियोजना मंजूरियों पर 2 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च करना पड़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation