जापान ग्रैंड प्रिक्स 2011 का खिताब फॉर्मूला वन रेसिंग टीम मैक्लारेन के जेंसन बटन ने जीता. 9 अक्टूबर 2011 को हुए मुकाबले में मैक्लारेन के जेंसन बटन ने 1 घंटा 30 मिनट 53.427 सेंकड में जीत दर्ज की.
जापान ग्रैंड प्रिक्स 2011 में फेरारी के फर्नांडो अलोंसो दूसरे स्थान पर रहे, जबकि वर्ष 2010 के जापान ग्रैंड प्रिक्स विजेता रेडबुल के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर रहने के कारण जर्मनी के सेबेस्टियन वीटल को 15 अंक मिले.
सेबेस्टियन वीटल लगातार दूसरी बार बने फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन: 24 वर्षीय सेबेस्टियन वीटल लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने वाले फॉर्मूला-1 इतिहास के सबसे युवा ड्राइवर बन गए. ज्ञातव्य हो कि सेबेस्टियन वीटल सबसे कम उम्र में फॉर्मूला वन रेसिंग का विश्व चैंपियन वर्ष 2010 में ही बने थे.
फॉर्मूला वन रेसिंग का लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने वालों की सूची में कुल नौ ड्राइवर हैं. नौ ड्राइवरों में जुआन मैनुअल फांजिओ, आयर्टन सेना, माइकल शूमाकर आदि के साथ अब सेबेस्टियन वीटल भी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation