दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी जैक कालिस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) का मेंटर एवं बल्लेबाजी सलाहकार 5 दिसंबर 2014 को नियुक्त किया गया. उन्होंने केकेआर के साथ अपने सहयोग का नवीकरण किया और आईपीएल के 2015 सत्र के लिए वे टीम के मेंटर होंगे.
जैक कालिस केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे. इसमें विजय दहिया, वसीम अकरम और ट्रेवोर बायलिस पहले से ही शामिल है.
इससे पहले, जैक कालिस कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चार सत्रों में बतौर खिलाड़ी जुड़े रहे हैं. इस दौरान केकेआर ने आईपीएल के दो खिताब (2012 और 2014) जीते और चैंपियंस लीग टी20 में रनर–अप रही.
अगस्त 2014 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने से पहले उन्होंने अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान पहले तीन सत्रों में 424, 409 और 311 रन बनाए थे.
जैक कालिस ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ आईपीएल के शुरुआती संस्करण 2008 के साथ शुरु किया था. वह कोलकाता टीम में वर्ष 2011 में शामिल हुए.
जैक हेनरी कालिस से सम्बंधित मुख्य तथ्य
जैक हेनरी कालिस भूतपूर्व दक्षिण अफ्रीका के पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज– मध्यम स्विंग गेंदबाज कालिस को क्रिकेट के महानतम ऑल राउंडर्स में से एक माना जाता है.
वह क्रिकेट जगत के इतिहास के ऐसे अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट दोनों ही में 11000 से अधिक रन बनाए और 250 से अधिक विकेट लिए. कालिस ने 166 टेस्ट मैच खेले और उनकी बल्लेबाजी का औसत रहा 55 रन प्रति पारी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation