झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो का राज्य के पूर्वी सिंघभूम जिले के घाटशिला में दिल का दौरा पड़ने से 22 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. राज्य सरकार ने उनके निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.
सुधीर महतो घाटशिला के मऊभंडार में झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने गए थे.
सुधीर महतो के परिवार में उनकी पत्नी और चार पुत्रियां हैं.
सुधीर महतो से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• 8 अगस्त 1987 को बड़े भाई निर्मल महतो की हत्या के बाद राजनीति में आए.
• वर्ष 1990 में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए.
• वह वर्ष 2005 में फिर से इसी सीट से विधायक निर्वाचित हुए.
• वर्ष 2005 में झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.
• वर्ष 2006 में मधु कोड़ा सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए.
• वह वर्ष 2009 के चुनाव में हार गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation