झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 नवंबर 2015 को राज्य के 16वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए राज्य में मोबाइल गवर्नेंस की शुरुआत की.
राज्य स्थापना दिवस पर राज्य सरकार ने 14 मोबाइल एप्लीकेशन और तीन वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य सरकार और जनता के बीच की खाई को पाटना और राज्य की जनता को सूचना प्रौद्योगिकी के लाभ पहुंचना है.
उद्योगों को त्वरित क्लियरेंस प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एडवांटेज झारखंड पोर्टल की शुरुआत की. यह देश का पहला सिंगल विंडो पोर्टल है.
मोबाइल एप्लीकेशनों को झारखंड स्पेस एप्लिकेशंस सेंटर (जेएसएसी) ने विकसित किया है. इन्हें लाभार्थियों के एंड्रॉयड स्मार्ट फोन पर सरकार, नागरिक निकायों औऱ पुलिस बस की सेवाओं को लाने के लिए डिजाइन किया गया है.
apps.jharkhand.gov.in पर जाकर सभी मोबाइल एप्लीकेशन मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इन्हें किसी भी लोकप्रिय वितरण मंच पर नहीं डाला गया है और यह विकल्प भविष्य में अन्वेषण के लिए खुला है.
झारखंड की करीब दो तिहाई जनता मोबाइल फोन का उपयोग करती है और मोबाइल गवर्नेंस सरकारी सेवाओं, कल्याण योजनाओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु सूचना प्रसारित करने का मजबूत माध्यम हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation