टाइम पत्रिका ने सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक को वर्ष 2010 के दस सबसे महत्त्वपूर्ण खेल घटनाओं में शामिल किया. सचिन तेंदुलकर ने यह दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 24 फरवरी 2010 को खेले गए मैच में बनाया था. सचिन ने इस मैच में 147 गेंद खेल कर 25 चौके और तीन छक्के सहित 200 रन बनाए थे. टाइम मैगजीन में शामिल वर्ष 2010 की अन्य 9 खेल घटनाएं निम्नलिखित हैं.
•बेसबॉल में डेट्रॉयट टाइगर के अरमांडो गलार्गा का इंपर्फेक्ट गेम
•बास्केटबॉल में क्लीवलैंड कैवेलियर के सुपरस्टार लीब्रॉन जेम्स का निर्णय
•बास्केटबॉल में बटलर की अंतिम समय में जीत
•अमेरिकन फुटबॉल में क्लीवलैंड की वापसी
•फीफा विश्व कप में उरुग्वे की घाना पर जीत
•गोल्फ की रायडर कप प्रतियोगिता में उत्तरी आयरलैंड के ग्रीम मैकडॉवेल का जादू
•न्यू ऑरलैंड की चमत्कारिक विजय
•टेनिस की विंबलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में अमेरिकी जॉन इश्नर और फ्रांस के निकोलस माहुत के बीच खेला गया अब तक का सबसे लंबा मैच जो 11 घंटे और 5 मिनट तक चला.
•विंटर ओलंपिक की फिगर स्केटिंग स्पर्धा में कनाडा के जॉनी रोसेट का कांस्य पदक. गौर करने की बात है कि दो दिन पहले ही जॉनी रोसेट की माँ की मृत्यु हुई थी.
विदित हो कि एकदिवसीय क्रिकेट मैच के इतिहास में सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2009 में नाबाद 194 रन और वर्ष 1997 में पाकिस्तान के सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation