भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस को आईटी सर्विसेज उद्योग में दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है. दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने 02 फरवरी 2016 को वर्ष 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही. यह रिपोर्ट प्रति वर्ष जारी की जाती है.
- कंपनियों को यह स्कोरिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्टी, स्टाफ सेटिसफैक्शन और कॉरपोरेट रेप्यूटेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं
- रिपोर्ट में दुनिया का सबसे ताकतवर और मूल्यवान ब्रांड तय करने के लिए हजारों ब्रांड का विश्लेषण किया है.
- इसमें लोगों में अच्छी जानकारी, लॉयल्टी, प्रमोशन, कर्मचारियों की संतुष्टि और प्रतिष्ठा जैसी बातों के आधार पर टीसीएस को 100 में से 78.3 अंक और “एए+’ रेटिंग दी गई है
- ब्रांड फाइनेंस के सीईओ के अनुसार टीसीएस का ग्राहकों पर ध्यान देना इसकी हाल की सफलता का मुख्य आधार है.
- उपलब्ध डाटा के अनुसार कंपनी ने ब्रांड इन्वेस्टमेंट और कर्मचारियों की संतुष्टि पर भी काफी अधिक अंक हासिल किए हैं.
- कम्पनी आईटी सर्विसेज उद्योग में प्रमुख ताकत बन कर उभरी है.
- टीसीएस इस सेक्टर का सबसे ताकतवर ब्रांड बना है.
- सभी उद्योगों की बात करें तो फर्म ने 2016 के लिए वॉल्ट डिज्नी को दुनिया का सबसे ताकतवर ब्रांड और एपल को दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड आंका है.
छह साल से उद्योग का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड-
- ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक टीसीएस पिछले छह साल से सबसे तेजी से बढ़ने वाला आईटी ब्रांड है.
- इस दौरान कंपनी की ग्रोथ रेट 286 फीसदी रही है.
- टीसीएस की कुल ब्रांड वैल्यू 2010 में 2.34 अरब डॉलर थी. यह 2016 आते-आते बढ़कर 63 हजार करोड़ रु. तक पहुंच गई. यानि छह साल में ब्रांड वैल्यू 300 फीसदी बढ़ी है.
ब्रांड की मजबूती के लिए उठाए कदम-
- टीसीएस ने अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए एक साल में कई रणनीतिक पहल की हैं.
- जिसमें ब्रांडिंग, पब्लिक रिलेशन, स्पॉन्सरशिप, एम्पलॉयर ब्रांड और कम्युनिटी प्रोग्राम्स शामिल हैं.
- इसके लिए कंपनी को 2015 के दौरान दुनियाभर में 30 ज्यादा पुरस्कारों से नवाजा गया है.
- टीसीएस की मार्केट कैप 4.8 लाख करोड़ रु. है. साथ ही 300 फीसदी की दर से बढ़ रही है.
- 2010 में कंपनी की ब्रांड वैल्यू 2.34 अरब डॉलर थी. जो 2016 में बढकर 9.4 अरब डॉलर हो गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation